Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hampi-matang parvat

Hampi - Matang Hill | मातंग पर्वत

                      इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए पश्चिम दिशा की ओर सिढीयाँ है।  सिढीयाँ के जरिए पहाड़ के ऊपर चढ़े तो वहां वीरभद्र का मंदिर है । यह मंदिर बिना आकर्षण के साधारण सा मंदिर है ।                       इस पहाड़ के ऊपर का दृश्य मनमोहक और बहुत आकर्शित करनेवाला है । यहां खड़े होकर देखे तो पश्चिम दिशा में पंपापती देवालय का महाद्वार, रथविधी, हेमकुट, पर्वत और ऊत्तर मेँ तुंगभद्रा नदी है । पुर्वदिशा की ओर देखे तो अच्युतराय का मंदिर है । दक्षिण की ओर घूमे तो गजशाला, राजमहल का किला अन्य भाग्नाविशेष मिलते हैं । इनके अलावा यहां प्रकृति का दृश्य देखने के लिए बडा रम्य है। सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए सुंदर लगते हैं । यहां से देखकर जो वर्णन किया है वह इस प्रकार है - सारे भारत में इससे बढ़कर अन्य मनोहर दृश्य नहीं है । इसका मतलब यह है कि इस प्रकृति के सुंदर दृश्योँ के साथ उस समय का राजवैभव  भी उतना ही मनोहर था।