इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए पश्चिम दिशा की ओर सिढीयाँ है। सिढीयाँ के जरिए पहाड़ के ऊपर चढ़े तो वहां वीरभद्र का मंदिर है । यह मंदिर बिना आकर्षण के साधारण सा मंदिर है । इस पहाड़ के ऊपर का दृश्य मनमोहक और बहुत आकर्शित करनेवाला है । यहां खड़े होकर देखे तो पश्चिम दिशा में पंपापती देवालय का महाद्वार, रथविधी, हेमकुट, पर्वत और ऊत्तर मेँ तुंगभद्रा नदी है । पुर्वदिशा की ओर देखे तो अच्युतराय का मंदिर है । दक्षिण की ओर घूमे तो गजशाला, राजमहल का किला अन्य भाग्नाविशेष मिलते हैं । इनके अलावा यहां प्रकृति का दृश्य देखने के लिए बडा रम्य है। सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए सुंदर लगते हैं । यहां से देखकर जो वर्णन किया है वह इस प्रकार है - सारे भारत में इससे बढ़कर अन्य मनोहर दृश्य नहीं है । इसका मतलब यह है कि इस प्रकृति के सुंदर दृश्योँ के साथ उस समय का राजवैभव भी उतना ही मनोहर था।
Hampi and Badami are historical and tourist places in India. Kishkinda area will arrive in Hampi. Hampi is old monkey empire.