Skip to main content

Posts

Showing posts with the label How destroy Vijay Nagar Empire?

How destroy Vijay Nagar Empire | विजय नगर साम्राज्य कैसे खत्म हुआ ?

How destroy Vijay Nagar Empire | विजय नगर साम्राज्य कैसे खत्म हुआ ? विजयनगर साम्राज्य के खंडहर मन में एक सवाल पैदा करते हैं, कि आखिर कैसे इतनी समृद्ध शहर का पतन हुआ? तो आइए आपको बताते हैं किस तरीके से विजयनगर साम्राज्य यहां से खत्म जितना हम मुगलों और तुर्कों के बारे में जानती हैं । उतना हमने विजयनगर साम्राज्य के बारे में पढ़ा सुना नहीं है । विजय नगर जिसका मतलब है "जीत का शहर "। मध्य युग कि इस शक्तिशाली हिंदू साम्राज्य की स्थापना के बाद से ही इस पर लगातार आक्रमण हुए । लेकिन इस साम्राज्य के राजाओं ने इसका कड़ा जवाब दिया । यह साम्राज्य कभी दूसरों के आधीन नहीं रहा । इसकी राजधानी को कई बार मिट्टी में मिला दिया गया । लेकिन इसे फिर खड़ा किया यहां के लोगों ने । विजयनगर साम्राज्य की स्थापना राजा हरिहर और बुक्का नाम के दो भाइयों ने 1336 में की थी । दरअसल विजय नगर पर सन 1336 से लेकर 1565 चार राजवंश, संगमवंश, सालुववंश, तुलुव वंश और अरविडु वंश ने शासन किया । इनमें से तुलुव वंश के कृष्णदेव राय को सबसे प्रतापी राजा माना जाता है । जिनके समय में विजय नगर सैनिक दृष्टि से दक्षिण भारत का बेह