Skip to main content

Hampi - Matang Hill | मातंग पर्वत




                      इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए पश्चिम दिशा की ओर सिढीयाँ है।  सिढीयाँ के जरिए पहाड़ के ऊपर चढ़े तो वहां वीरभद्र का मंदिर है । यह मंदिर बिना आकर्षण के साधारण सा मंदिर है ।

                      इस पहाड़ के ऊपर का दृश्य मनमोहक और बहुत आकर्शित करनेवाला है । यहां खड़े होकर देखे तो पश्चिम दिशा में पंपापती देवालय का महाद्वार, रथविधी, हेमकुट, पर्वत और ऊत्तर मेँ तुंगभद्रा नदी है । पुर्वदिशा की ओर देखे तो अच्युतराय का मंदिर है । दक्षिण की ओर घूमे तो गजशाला, राजमहल का किला अन्य भाग्नाविशेष मिलते हैं । इनके अलावा यहां प्रकृति का दृश्य देखने के लिए बडा रम्य है। सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए सुंदर लगते हैं । यहां से देखकर जो वर्णन किया है वह इस प्रकार है - सारे भारत में इससे बढ़कर अन्य मनोहर दृश्य नहीं है । इसका मतलब यह है कि इस प्रकृति के सुंदर दृश्योँ के साथ उस समय का राजवैभव  भी उतना ही मनोहर था।

Comments

Popular posts from this blog

hyderabad to hampi | हैद्राबाद ते हंपी

Hyderabad To Hampi :             Hyderabad to Hampi has many distance. You can go from hyderabad to Mahbubnagar. After that when arriving in Mahbubnagar you can take two choices : 1) from Raichur - Sindhanur - Hampi  2) from via Raichur - Ballari - Hampi

Hampi - Hajara Ram Mandir | हंपी हजारा राम मंदीर

Hampi - Hajara Ram Mandir | हंपी हजारा राम मंदीर शाही परिधि के बीचो बीच मौजूद है, हजारा राम मंदिर । इसे देखकर लगता है, मानो बनाने वाले ने अपनी कला की उत्कृष्टता को पत्थरों पर तसल्ली से गढा है । सैकड़ों साल पुरानी बनी मूर्तियों को छूकर लोग एहसास करते हैं कि, यह कोई सपना नहीं है । मंदिर की दीवारों पर बनी नकशी दार मूर्तियों में रामायण की कहानियों को उकेरा गया है ।

Hampi - सासिवे कालु गणपती

सासिवे कालु गणपती             इस ब्रहदाकार की मूर्ति का भव्य गर्भगृह है । यह मूर्ति 18 फीट ऊंची है । इसे एक ही शैली में निर्मित किया गया है । गर्भगृह के सामने रंग मंडप है । यह ऊंचा है और कई खंभों से युक्त है ।            इस देवालय के दाहिनी ओर कुछ पिछले भाग में गणपति का मंडप है । इस गणपति को सासिवे कालू गणपति कहते हैं । इस गणपति को गर्भगृह नहीं है और इसे खुले मंडप में प्रतिष्ठित किया गया है । यह मूर्ति करीब 12 फीट ऊंची है और इसे एक शिला से निर्माण किया गया है ।