Skip to main content

Hampi - बडवी लिंग या गरीबिन का लिंग

बडवी लिंग या गरीबिन का लिंग

              इस लिंग का नाम ऐसा क्यों पड़ा यह मालूम नहीं । जो हो पहचानने के लिए एक नाम चाहिए । इसलिए इसे बडवी लिंग कहा जाता है । हंपी में रहने वाले लोगों में यह अत्यंत भारी है ।
              यह काले पत्थर से तैयार हुआ है । यह खूबसूरत लिंग है । इसकी ऊंचाई करीब 12 फीट है । इसके गर्भमंदिर साधारण है । गुड़ी के ऊपर छत नहीं है । खेती के लिए एक नाळा इसी मंदिर के जरिए जाने से लिंग हमेशा 3 फीट पानी के अंदर डूबा रहता है । इस लिंग के पास ही कुछ गज दूर नरसिंह का विग्रह है ।

Comments