Skip to main content

Hampi - कृष्ण देवालय

कृष्ण देवालय


             हेमकुट से कमलापुर के रास्ते के द्वारा निकले तो हंपी का प्रवेश द्वार मिलेगा । अब यह द्वार शिथिल हो गया है । इस प्रवेश द्वार के द्वारा आगे बढ़े तो दाहिनी और एक विशाल मंदिर मिलेगा यही कृष्ण देवालय है । यह मंदिर 320 फीट लंबा तथा 200 फीट तक चौड़ा है ।
             यह मंदिर सुभद्र है । देवालय के किले की रक्षा भी, की गई है । देवालय पुर्वाभिमुख है । कृष्ण देवालय, गजपति के साथ लड़ाई करके,  जय पाकर उसकी यादगारी की भेंट के रूप में 1523 ई. में बालकृष्ण के विग्रह को उदयगिरि से मंगवाकर प्रतिष्ठित किया है । लेकिन वह मूर्ति ही नहीं है । उसे मद्रास के वस्तु प्रदर्शन आले में रखा गया है ।
             देवालय के रंग मंडप विशाल तथा सुंदर है । खंभों पर कृष्ण के जीवन चरित्र के कई खुदाई को देख सकते हैं । खुदाई अपूर्व है । प्रवेश करने के लिए दक्षिण पूर्व और उत्तर की ओर से सीढ़ियां है । गर्भ मंदिर के चारों ओर कई सुंदर खुदाईयां है ।
             वाले के आवरण में छोटे-छोटे मंदिर हैं । पूरब में एक इमारत है । यह शायद रसोईघर का आवरण मालूम होता है ।
             देवालय के महाद्वार से बाहर आए तो विरुपाक्ष, विजय विट्ठल का मंदिर की भांति इस देवालय के सामने विशाल रास्ता है । यह रथ वीथी होगी । बाहरी आवरण में एक पत्थर का नाव है । मालूम नहीं इसे किस लिए इस्तेमाल करते थे । इसके बारे में कोई-कोई एक तरह की दंत कथाएं कहते हैं ।
             इस कृष्ण देवालय के सामने एक सरोवर के आसपास खेत रहने की वजह से, उस सरोवर के पास जाने नहीं होता । अब फिर कमलापुर के रास्ता पकड़ कर थोड़ी दूर चले तो दाहिने और एक मिट्टी की सड़क दिखाई पड़ती है । इस रास्ते में भी कार चलते फिरते हैं । यह रास्ता पकड़ कर कुछ गज दूर चले तो एक मंडप दिखाई देता है । इस मंडप में एकलिंग है ।

Comments

Popular posts from this blog

hyderabad to hampi | हैद्राबाद ते हंपी

Hyderabad To Hampi :             Hyderabad to Hampi has many distance. You can go from hyderabad to Mahbubnagar. After that when arriving in Mahbubnagar you can take two choices : 1) from Raichur - Sindhanur - Hampi  2) from via Raichur - Ballari - Hampi

pune to hampi | पुणे ते हंपी

If you planned to hampi trip from pune to Hampi, then firstly require some information as like what is the distance from pune to hampi? which are the hotels in Hampi for rest at low cost? How take information about hampi? Which hampi temple are best for watch and other? In this topic we are discussing about how to travel from pune to hampi? Pune To Hampi Bus : Road : Pune - Hospet - Hampi , Duration : 9h:58Min Pune To Hampi Train : Road : Pune - Solapur - Hampi , Duration : 10h:58Min Pune To Hampi Flight : Pune - Banglore - Hampi , Duration : 9h:30Min Pune To Hampi Distance