Skip to main content

Hampi- शिलारथ

शिलारथ

                     विट्ठल देवालय के सामने जगतविख्यात शीलारथ है । इसे ओरिसा के कोणार्क सूर्य देवालय के प्रचोदिता प्राप्त हुआ है । ऐसा स्थानीय लोगों की राय है  । इस रथ को सफेद पत्थरों से निर्मित किया है । विष्णु देवालय के सामने गरुड़ के बदले इसे निर्मित किया गया है । यह विचार झानी लोगों की राय है । इस रथ में सैनिक , शिकारी लोगों का,  सावार लोग,  पोर्तुगीज के लोग, अरब और पर्शियन के लोगों के चित्र है । विट्ठल देवालय के रंग मंडप के दक्षिण दिशा में एक सुंदर कल्याण मंडप है । इसे कृष्णदेव राय ने 1513 में बनवाया । ईसे सौ पौरों का मंडप कहते हैं ।
                     विट्ठल देवालय के रंग मंडप के दक्षिण द्वार से बाहर आए तो सामने एक मंदिर दिखा पड़ता है । उसमें आजकल पुरंदर दास जी का विग्रह स्थापित किया गया है ।

Comments