Skip to main content

Hampi - विजय विट्ठल का मंदिर

विजय विट्ठल का मंदिर 

                  वास्तुशिल्प की  श्रेष्ठता से युक्त 3 देवालय हंपी में है । उसमें पहला ही विजय विठ्ठल देवालय हैं । इसके कलात्मक सामने का भाग तथा फल-पूजा और कल्याण मंडप कोनों को कृष्णदेव राय ने अपने दिग्वीजय के बाद 1513 इ.में बनवाया । यह देवालय बहू कोनों से युक्त ऊपर की नींव पर निर्मित किया गया है । इसके प्रयुक्त स्तंभों को बहुत बारीकी से एक किले में खुदाई करके कतारों पर खड़ा कर दिया गया है ।

               इनके ऊपर प्राणियों, पक्षियों, लबाओं आदि के चित्रों की खुदाई हुई है । नीचे की पट्टी पर और चौड़ाई पट्टी पर वैसा ही खुदाई के काम दिख पड़ता है । बीच-बीच में रहने वाले छोटे मेहराबों में देवताओं का कुछ उभरे चित्र है । ये चित्र तंजावुर के बृहदीश्वर देवालय अथवा पट्टदकल्लु के विश्वेश्वर देवालय के बहारी सजावट क स्मरण लाते हैं । यहां पर खुदाई हुआ कमल, कमल नालों को दातों में पकड़कर उड़ते हुए हंस, सुंदर खुदाया हुआ योगासन भंगी चित्र,  अगल-बगल में खुदाए हुए बदक आदी पानी में रहने वाले पक्षी नयन मनोहर है ।

Comments

Popular posts from this blog

hyderabad to hampi | हैद्राबाद ते हंपी

Hyderabad To Hampi :             Hyderabad to Hampi has many distance. You can go from hyderabad to Mahbubnagar. After that when arriving in Mahbubnagar you can take two choices : 1) from Raichur - Sindhanur - Hampi  2) from via Raichur - Ballari - Hampi

Hampi - Hajara Ram Mandir | हंपी हजारा राम मंदीर

Hampi - Hajara Ram Mandir | हंपी हजारा राम मंदीर शाही परिधि के बीचो बीच मौजूद है, हजारा राम मंदिर । इसे देखकर लगता है, मानो बनाने वाले ने अपनी कला की उत्कृष्टता को पत्थरों पर तसल्ली से गढा है । सैकड़ों साल पुरानी बनी मूर्तियों को छूकर लोग एहसास करते हैं कि, यह कोई सपना नहीं है । मंदिर की दीवारों पर बनी नकशी दार मूर्तियों में रामायण की कहानियों को उकेरा गया है ।

Hampi - सासिवे कालु गणपती

सासिवे कालु गणपती             इस ब्रहदाकार की मूर्ति का भव्य गर्भगृह है । यह मूर्ति 18 फीट ऊंची है । इसे एक ही शैली में निर्मित किया गया है । गर्भगृह के सामने रंग मंडप है । यह ऊंचा है और कई खंभों से युक्त है ।            इस देवालय के दाहिनी ओर कुछ पिछले भाग में गणपति का मंडप है । इस गणपति को सासिवे कालू गणपति कहते हैं । इस गणपति को गर्भगृह नहीं है और इसे खुले मंडप में प्रतिष्ठित किया गया है । यह मूर्ति करीब 12 फीट ऊंची है और इसे एक शिला से निर्माण किया गया है ।