Skip to main content

Hampi - Kamal Mahal | हंपी - कमल महल

Hampi - Kamal Mahal | हंपी - कमल महल

हजारा राम मंदिर से थोड़ा दूर, लोकप्रिय कमल महल है । इसकी मेहराबे कमल के फूल की पंखुड़ियों की तरह बनी हुई है । अपनी विशेषताएं समेटे कमल महल के पास ही हाथी घर के भी अवशेष देखने को मिलते हैं । यहां इसके खंडरों की चमक आंखों को चकाचौंध कर देती है । तो अपने वक्त में इस शहर की समृध्द्ता की कल्पना कर पाना भी मुश्किल है।

Comments

Popular posts from this blog

hyderabad to hampi | हैद्राबाद ते हंपी

Hyderabad To Hampi :             Hyderabad to Hampi has many distance. You can go from hyderabad to Mahbubnagar. After that when arriving in Mahbubnagar you can take two choices : 1) from Raichur - Sindhanur - Hampi  2) from via Raichur - Ballari - Hampi

Hampi - Hajara Ram Mandir | हंपी हजारा राम मंदीर

Hampi - Hajara Ram Mandir | हंपी हजारा राम मंदीर शाही परिधि के बीचो बीच मौजूद है, हजारा राम मंदिर । इसे देखकर लगता है, मानो बनाने वाले ने अपनी कला की उत्कृष्टता को पत्थरों पर तसल्ली से गढा है । सैकड़ों साल पुरानी बनी मूर्तियों को छूकर लोग एहसास करते हैं कि, यह कोई सपना नहीं है । मंदिर की दीवारों पर बनी नकशी दार मूर्तियों में रामायण की कहानियों को उकेरा गया है ।

Hampi - सासिवे कालु गणपती

सासिवे कालु गणपती             इस ब्रहदाकार की मूर्ति का भव्य गर्भगृह है । यह मूर्ति 18 फीट ऊंची है । इसे एक ही शैली में निर्मित किया गया है । गर्भगृह के सामने रंग मंडप है । यह ऊंचा है और कई खंभों से युक्त है ।            इस देवालय के दाहिनी ओर कुछ पिछले भाग में गणपति का मंडप है । इस गणपति को सासिवे कालू गणपति कहते हैं । इस गणपति को गर्भगृह नहीं है और इसे खुले मंडप में प्रतिष्ठित किया गया है । यह मूर्ति करीब 12 फीट ऊंची है और इसे एक शिला से निर्माण किया गया है ।