'हंपी और बदामी' के बारे आज कल हम सब सुनते रहते है । 'हंपी और बदामी' यह दो ऐतिहासीक जगह भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है। आज हम ईस संवाद में हंपी (hampi)के बारे जानने का प्रयास करेंगे । यह बात सच है की आज हंपी शहर उजड गया है। ईसके गतवैभव के स्वरूप की ओर ईसके शासन किये हुए राजा - महाराजा (kings) की कथा सुने तो कन्नड तथा भारत के सभी लोगों का कलेजा पिघल जाता है । आजकल कर्नाटक सरकार (karnataka government) से प्रकाशीत कर्नाटक परंपरा ग्रंथ (karnataka traditional books)की आधार पर ही हम ईस संवाद में यह माहिती जुटाकर लाये है। Hampi | हंपी यह जगह भारत देश के कर्नाटक राज्य में बल्लारी जिल्ला के होस्पेट तालुका में है। हंपी ( hampi ) जानेवाले लोगोंको होस्पेट (Hospet) से ही जाना चाहीए। कर्नाटक राज्य (karanataka state) के सभी ओर से होस्पेट (Hospet) को बस से जाने का ईंतजाम है। अगर आप रेलगाडी से जाना चाहते है तो आपको - हुबली से गुतंकल जानेवाली रेलगाडी होस्पेट (Hospet) के जरिये ही जाती है । होस्पेट (Hospet) तालुका का मुख्य केंद्र होकर, ऊत्तम ऊपहार गृह